Spread the love
कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश गौतम के लिए जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिला चेयरमैन मौहम्मद शारिक एडवोकेट की अध्यक्षता मे तहसील कोल और दीवान कचहरी में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया गया,जिसमें मुख्य रुप से कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह ,रमेश शर्मा एडवोकेट,सौरव पाराशर एडवोकेट,उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी रिचा शर्मा,सीता शर्मा, रजनी उर्फ लीना ,प्रदेश महासचिव राम गोपाल रेना, वीरी सिंह बंजारा,सुरेन्द्र सिंह बालियास पूर्व जिला अध्यक्ष,डूगर सिंह, प्रदेश सचिव मुश्ताक अहमद,अभिरूची,अजय शर्मा,शरिफ अहमद एडवोकेट,धमेन्द्र लोधी,सुशील गुप्ता एडवोकेट,कृष्णा गोपाल एडवोकेट,दिपक एडवोकेट,अभिषेक एडवोकट,नितिन चौहान ,विन्सेन्ट जोंसएल आदि ने अधिवक्ताओं से जनसमक कर वोट मागे । अधिवक्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी सीपी गौतम को वोट देने का वादा किया।इस अवसर दी अलीगढ़ बार एसोसिएशन अलीगढ़ के अध्यक्ष संतोष कुमार वशिष्ठ ने कहां के 9 वर्षों में बीजेपी ने कुछ नहीं दिया है ।थानेदार से लेकर एस० पी०,डी०एम० कोई भी ब्रहामण नहीं है। किसी भी प्रदेश का मुख्य मंत्री ब्रहामण नहीं है। गर्वनर भी नही है। और मेयर का टिकिट भी कभी ब्रहामण को नही दी है । जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के चेयरमैन मोहम्मद शारिक एडवोकेट ने कहां के पिछले काफी वर्षों से कांग्रेस का प्रत्याशी अलीगढ़ का मेयर नहीं बना है । जिस कारण अलीगढ़ का विकास नहीं हो पाया है । जिन समस्याओं को दूर करने के लिए जनता को कांग्रेस प्रत्याशी सीपी गौतम को वोट देना चाहिए क्योंकि सीपी गौतम को सभी वर्गों,हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आदि का वोट मिल रहा है जिससे उनकी जीत सुनिश्चित है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *