Spread the love जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया मोहर्रम का माह शुरू हो चुका है। मोहर्रम को लेकर पूर्व में भी जनपद सहित महानगर स्तर पर पूर्व में ही तैयारियों का जायजा लिया जा चुका है। मोहर्रम माह में होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई है। सभी लोगों को बताया गया है कि जहां परंपरागत तरीके से मोहर्रम माह में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं कार्यक्रम किए जाए आयोजकों द्वारा जिन बिंदुओं पर सुझाव दिए गए हैं। उन बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए अमल में लाया जाएगा। श्रवण मास में कांवड़ियों की भीड़ भी चल रही है। इसको लेकर रूट डायवर्जन करने की जरूरत होगी तो रूट डायवर्जन किया जाएगा। आयोजकों को निर्देश दिए गए है कि ताजियों के जुलूस में मानकों के हिसाब से ताजियों की ऊंचाई रखी जाए और परंपरागत रूटों पर ताजिए निकाले जाएं। जलूस के दौरान आयोजक अपने स्वयं सेवकों को भी तैनात करें। पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि वह सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रखें और इस माह में होने वाले पर्वों को सकुशल संपन्न कराया जाए। इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, एसपी ग्रामीण पलाश बंसल समेत समस्त एसडीएम, सीओ, ईओ, नगर निगम, विद्युत, पीडब्लूडी, पंचायतीराज समेत बॉवी, मोहम्मद जैदी एवं अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। Post navigation आगरा के 40 गांव व 12 कॉलोनियों में भरा यमुना का पानी ओलंपिक की सदस्यता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरू