युवा लेखिका तान्या सिंह द्वारा लिखित भक्ति गीतों की एक पुस्तक कृष्ण, में और मेरा सनातन का विमोचन एक स्टूडियो सेंटर पॉइंट में मेरा सनातन फाउंडेशन के सहयोग से एक भव्य संगीत कार्यक्रम में किया गया। इस पुस्तक में भक्ति गीतों की एक रचना है, जिसे पुस्तक विमोचन समारोह में भाग लेने वाले लेखक, कवियों और आतिथियो ने बहुत सराहा। पुस्तक विमोचन में मुख्य अतिथि गिलाहराज मंदिर के महंत योगी कौशलनाथ थे.आतिथि के रूप में लेखिका गुंजन अग्रवाल,समाजसेवी रेनू मित्तल,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरज शर्मा,शिक्षिका उर्वशी शर्मा मौजूद रहे। आयुष सक्सेना एव जीत गोविंद सरकार ने सभी आतिथियो का पटका पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का सफल संचालन राज सक्सेना ने किया ।