तिरुपति बिहार कॉलोनी समिति फेस वन आर ए एफ रोड पी.ए.सी.अलीगढ़ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मीटिंग कालोनी परिसर के तिरुपति बालाजी मंदिर पर हुई। जिसकी अध्यक्षता दिनेश कुमार फौजी ने की। मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं, चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गे के जागरण का विशेष महत्व है, इस तरह के धार्मिक कार्य मंदिर पर पहले भी आयोजित किए जाते रहे हैं। नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हुए हैं और रामनवमी 30 मार्च को मनाई जाएगी जिसमें देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।पं0 विष्णु शर्मा अलीगढ़ वालों द्वारा भव्य जागरण किया जाएगा। इसलिए 30 मार्च की शाम को मां दुर्गे का हवन एवं जागरण होगा। धार्मिक कार्य करने से मां दुर्गे की कृपा सभी पर बनी रहती है। सभी से कहा कि जागरण में आकर मां के दर्शन करें एवं प्रसाद ग्रहण करें । जिसमें अध्यक्ष दिनेश कुमार फौजी, उपसचिव जितेन्द्र कुमार राघव, सचिव सुमित कुमार चौधरी, संगठन सचिव इंजीनियर दुर्ग पाल सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल पाठक , उपकोषाध्यक्ष प्रवीन कुमार यादव, प्रमोद कुमार शर्मा , भगवती प्रसाद शर्मा , संरक्षक भीमसेन बघेल,रोहित पुंडीर, अंकित कुमार चौधरी,बाबा अशोक,अजय कुमार चौहान,के के शर्मा,आदी नारायण शेट्टी,गुलाब सिंह, नेमसिंह बघेल , कोषाध्यक्ष डिप्टी सिंह शर्मा आदि मीटिंग में सम्मिलित हुए।