

नेशनल मिशन ऑन एडिविन ऑयल (ऑयल सीड्स) योजना अन्तर्गत मण्डल स्तरीय तिलहन मेला और कृषि सूचना तंत्र में आयोजित तीन दिवसीय दक्षिण पश्चिमी अर्धशुष्क जोन स्तरीय मेला का शुक्रवार को कृष्णांजली नाट्यशाला में समापन हुआ। समारोह के आगरा और अलीगढ़ मण्डल के प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग कर उन्नत तकनीकी का प्रयोग कर पैदावार बढ़ाने के लिए अभिनव तकनीकी की जानकारी ली। मेला के समापन सत्र का छर्रा विधायक रवींद्रपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसानों को मेलों के माध्यम से उपयोगी जानकारी देकर सरकार उनकी आय बढ़ाने के लिए सत्त प्रयत्नशील है।संयुक्त कृषि निदेशक, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ राकेश बाबू ने कहा कि तिलहनी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए गत वर्षों की अपेक्षा इस बार किसानों का ज्यादा संख्या में निशुल्क मिनी किट उपलब्ध करायी गई हैं। इस दौरान कृषि रक्षा अधिकारी, अमित जायसवाल,भूमि संरक्षण अधिकारी, डॉ दिव्या मौर्या, मृदा सर्वेक्षण अधिकारी, मनोज कुमार, एस डी ओ मनोज प्रभाकर, डा के डी दीक्षित, सत्येंद्र सिंह, एन पी. सिंह, आदि मौजूद रहे। संचालन पशुपालन विभाग के राजेश पाराशर ने किया।