Spread the love
थाना जवां बुलंदशहर अलीगढ़ रोड़ पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब तेज रफ्तार के साथ आमने-सामने आ रही दो कारों के बीच पलक झपकते ही जोरदार भिड़ंत हो गई। दो कारों के बीच हुई इस भीषण भिड़ंत में दोनों ही कारों के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं कार में सवार दो लोगों की कार के अंदर फंसकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 लोग कार के अंदर बुरी तरह से फंसकर खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। दो कारों के बीच आमने-सामने की हुई किस भीषण भिड़ंत को देख आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और दोनों कारों के अंदर फंसे सभी घायलों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलते हुए घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल गया और एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है लोगों की मदद से एक्सीडेंट में घायल हुए सभी घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है। तो वहीं उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि दर्दनाक एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डैडबोडियो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तो वहीं मौके पर मौजूद पुलिस कार सवार मृतकों और घायलों के परिवार के लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *