जवां थाना क्षेत्र के छेरत स्थित अलीगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सामने एक स्कूटी सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित हुई ईको वैन ने छह विद्यार्थियों को रौंद दिया। मौके पर एक छात्रा की मौत हो गई। अन्य घायल गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज में उपचाराधीन हैं।अलीगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छुट्टी के बाद छह विद्यार्थी कॉलेज के सामने खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी अलीगढ़ की ओर से आती तेज रफ्तार ईको वैन ने उन्हें रौंद दिया। ईको वैन एक स्कूटी सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में चली गई थी। मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया। यहां बीएससी द्वितीय वर्ष की 18 वर्षीय छात्रा अर्शिया वारिस निवासी फिरदौस नगर-डी, क्वार्सी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल असिया अबरार, अलफिया जावेद, तारिक, सना अफाक, ताहौरा तारिका जेएन मेडिकल कालेज में उपचाराधीन हैं। सीओ-3 शिव प्रताप सिंह ने बताया कि ईको वैन चालक को पकड़ लिया है। वैन भी पुलिस हिरासत में हैं।