Spread the love उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला युवा शाखा अलीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष हेमंत गर्ग के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त से मिल कर आगामी त्योहारों पर साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त के नाम एक ज्ञापन चेतावनी के रूप में सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव को सौंपा। युवा शाखा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि त्योहार नजदीक है मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं साफ सफाई का हाल बेहाल है बरसात का सीजन है शहर में पानी की निकासी नहीं है सभी सीवर लाइन चोक पड़ी हुई हैं। शहर में नगर निगम का जो प्रवर्तन दल घूम रहा है, वह पॉलिथीन के नाम पर व्यापारियों के चालान काटकर निगम की आय कर रहा है। व्यापारी व्यापार में आई मंदी के कारण भी परेशान है। उत्पीड़न करना गलत है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अमित शर्मा ने कहा के नगर निगम द्वारा हर महीने एक सार्वजनिक मीटिंग व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल व नगर आयुक्त के साथ होनी चाहिए। इस ज्ञापन देने में उपाध्यक्ष नईम खान, सुनील कुमार, आसू खान आदि व्यापारी मौजूद रहे। Post navigation उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बैठक में 35 जिलों के पदाधिकारी हुए शामिल उप्र उद्योग व्यापार मंडल युवा ने आरएम को सौंपा ज्ञापन