Spread the love

अलीगढ़ कैमिस्ट एंडएं ड्रग्सिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित दवा सम्मेलन के दूसरे दिन भी दवा कारोबारियों ने आनलाइन दवा कारोबार को अवैध बताया। जीटी रोड स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस शिंदे ने कहा कि कारपोरेट कंपनिया आनलाइन दवा कारोबार कर रही जो असंवैधानिक है। केंद्र सरकार ने अब तक गाइड लाइन नहीं बनाई। रिटेलरों से अपील है कि वह अधिक मुनाफे के लिए गलत डीलर व कंपनी से दवा नहीं खरीदें। कैमिस्ट इसकी लड़ाई लड़ेंगे। रिटेलर से लेकर ग्राहक तक को जागरूक करने का काम करेंगे,देश के दवा व्यापार को मोनोपोली की और ले जाने का प्रयास हैं इससे न केवल देश के 12.40 दवा विक्रेताओ अपितु उनके 60 लाख परिजन , 60 लाख कर्मचारी उनके लगभग 3 करोड़ आश्रित लगभग 4 करोड़ लोगो की आजीविका का सवाल हैं देश में प्रतिवर्ष 5 लाख नये फार्मासिस्ट आ रहे हैं ऑन लाइन से इन सभी को जीविका का प्रश्न हैं देश के दवा व्यवसाय में अपनी मोनोपोली क़ायम करने के उद्देश्य से यें चंद लोग विदेशी पूँजी को बर्न करते हुए पीड़ीट्री प्राइसेस के साथ डिस्काउंट देकर दवा व्यवसाय पर कब्जा करना चाहते हैं जिसे हम सफल नहीं होने देंगे ।आपको मालूम हैं हमारा मुनाफा निर्धारित हैं हमे सरकार द्वारा निर्धारित मार्जिन मिलता है,बैठक में जसवंत भाई पटेल गुजरात,अरविंद गुप्ता राजस्थान, बैजनाथ लगोस्ते महाराष्ट्र ,अमित गर्ग उत्तराँचल, अविनाश अग्रवाल छत्तीसगढ़, रमेश गुप्ता हैदराबाद,अशोक सिंघला हरियाणा, सुरेंद्र दुग्गल पंजाब,दिनेश मदान दिल्ली, व पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ,चैयरमैन राजीव जैन,संगठन मंत्री हाजी शफकत अली,उपाध्यक्ष आमिर आबिद ने अतिथियों का स्वागत किया
जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू व महामंत्री आलोक गुप्ता ने अतिथियों का धन्यवाद दिया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *