भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वेच्छा से विभिन्न सामाजिक संस्थाएं मरीजों को गोद ले सकती हैं। जिला अस्पताल में प्रथम दायित्व फाउंडेशन समाजसेवी संस्था द्वारा क्षय रोग उन्मूलन के तहत कार्यक्रम आयोजित कर 100 मरीजों को गोद लिया गया है। मरीजों के पोषण के लिए स्वास्थ्य की देखरेख में समाजसेवी संस्था ने कॉरपोरेट द्वारा मिली वित्तीय सहायता से मरीजों को न्यूट्रिशन किट वितरित की है। यह श्रृंखला का पहला कार्यक्रम है । आगामी समय में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमने वित्तीय संसाधन वाले बड़े एक्सपोर्टर व अन्य संस्थाओं से आह्वान किया है। वह लोग भी आगे आकर इस कार्यक्रम में सहभागिता कर अन्य टीवी के मरीजों को गोद लेकर उनका सहयोग करे। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आगे रहे और उसमें हमारा अलीगढ़ मंडल सबसे आगे रहे।