Spread the love दिनेश ज्वेलर्स बेलोन वाले के निदेशक प्रियांक गुप्ता व उनके भाई निदेशक दिव्यांशु गुप्ता ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से दूसरे शोरूम का उद्घाटन समद रोड पर करने का निर्णय किया है। यहां सोने, चांदी के अलावा हीरे के आभूषणों की काफी रेंज रखी गई है। एक्सक्लूसिव और मार्डन ज्वेलरी को भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। नियमित ग्राहकों के लिए हल्के वजन वाले आभूषण की अधिक रेंज रखी गई है। यहां शुद्ध सोने पर आकर्षक डिजाइन के आभूषण भी वाजिब रेंज मे उपलब्ध होंगे। मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम, कोल विधायक अनिल पाराशर, शहर विधायक मुक्ता राजा, मेयर प्रशांत सिंघल आदि ने शोरूम का उद्घाटन किया। संस्थान संचालक निदेशक गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पावना ग्रुप के मालिक स्वप्निल जैन, लिंक लाक के मालिक अब्दुल्ला, रियल एस्टेट कारोबारी सुमित सर्राफ, भाजपा नेत मानव महाजन, भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, उद्योगपति धनजीत वाड्रा, आभा होटल के मालिक अखिल गुप्ता, राजू, सोनी ज्वेलर्स के मालिक विजय अग्रवाल उपस्थित रहे। Post navigation मतदेय स्थलों का संभाजन 24 जुलाई तक सर्व ब्राह्मण महासभा ने 13 जुलाई को हुई जघन्य घटना के लिए शोक संवेदना व्यक्त की