अब चार घंटे की जगह मात्र 2 घंटे में पूरा हो जाएगा दिल्ली से जयपुर के बीच का सफर | रेलवे जयपुर और दिल्ली के ट्रेन यात्रियों के लिए बहुत जल्द एक तोहफा देने जा रहा है | रेलवे दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रही है।
रेलवे की इस नई पहल से दिल्ली से जयपुर का सफर तय करने में सिर्फ 2 घंटे ही लगेंगे। राजस्थान में यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। रेलवे के अनुसार, भारतीय रेलवे जल्द ही नई दिल्ली और जयपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रीमियम सेवा शुरू करने जा है। नई दिल्ली-जयपुर मार्ग पर चलने वाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर करने पर इस समय करीब चार घंटे लग जाते हैं। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद यात्री महज दो घंटे में दोनों शहरों के बीच सफर कर पाएंगे। देश में अभी आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न मार्ग पर चलाई जा रहीं हैं।
भारत वंदे एक्सप्रेस ट्रेन क्या है जानें
वंदे भारत एक्सप्रेस जो स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई उसमे 1,128 यात्रियों की क्षमता वाले 14 एसी चेयर कार कोच और दो एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच शामिल किया गया है। रेलवे ने कहा कि, वह रेल यात्रियों को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। रेलवे अगले तीन साल में देशभर में इस तरह की 400 ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है।