रामघाट रोड निवासी आर्यमन गुप्ता अवरलेडी फातिमा स्कूल में कक्षा नौ के छात्र है। जिन्होंने शूटिंग के क्षेत्र में रविवार को दिल्ली में हुई स्टेट जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में प्री-नेशनल के लिए निशाना साधते हुए क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले वह डिस्ट्रिक्ट व प्री-स्टेट सहित कई चैंपयिनशिप में जीत का परचम फहरा चुके हैं। पिछले तीन सालों से शूटिंग में कई चैंपियनशिप जीत चुके हैं। आपको बता दें कि पिता कारोबारी चिराग गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के करनी सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय यूपी स्टेट जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें आर्यमन ने जूनियर वर्ग में निशाना साधते हुए क्वालीफाई किया। उनका चयन प्री-नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इसको क्वालीफाई करने के बाद नेशनल चैंपियनशिप में सफलता पाने के बाद भारत से ओलंपिक में शूटिंग में निशाना साधने का रास्ता साफ हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह शूटिंग के क्षेत्र में अलीगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि होगा। आर्यमन की इस सफलता के लिए कोच वेद प्रकाश व सुमित तोमर, ललित दीक्षित, मुदित गोयल, सेतु सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।