दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को जोरदार बारिश हुई। रविवार दिन में सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक धूप जरूर निकली, लेकिन दोपहर दो बजे के बाद बादलों ने आसमान को पूरी तरह से ढंक लिया। दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रुक-रुककर आज सोमवार को भी जारी है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई थी। इसके साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।