मंगलवार को अतरौली के ग्यासपुर निवासी दोनों आंखों से दिव्यांग बलवीर अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी के सम्मुख पहुंचे। उन्होंने अवगत कराया कि माह जुलाई 2022 से उनकी दिव्यांग पेंशन नहीं आ रही है। जिससे वह आर्थिक रूप से काफी परेशान रहते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने प्रकरण को जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी को संदर्भित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही तकनीकी समस्याओं को दूर कराते हुए पेंशन सुचारू कराई जाएगी। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान कलैक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग व्यक्ति की न केवल समस्या का समाधान कराया बल्कि उसे राहत पहुंचाने के लिए 2000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस अवसर पर सदस्य राज्य महिला आयोग मीना कुमारी, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा0 गोपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमेश कुमारी उपस्थित रहीं।