Spread the love दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने एक निजी लॉज में सुबह 10 से 2 बजे तक, श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया।कार्यक्रम का आरम्भ ब्रह्मज्ञानी वेदपाठियों द्वारा वेद मन्त्र उच्चारण से हुआ व गुरु पूजन विधि को भारतीय संस्कृति के अनुरूप पूर्ण किया गया।दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सर्वज्ञा भारती जी ने विचारों के माध्यम से समझाया कि गुरु पूर्णिमा दिवस पर यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि किस गुरु की पूजा करना सार्थक है। साध्वी जी ने समझाया कि जब जीव पूर्ण सतगुरु की शरण आता है और ज्ञानमार्ग पर बढ़ना आरम्भ करता है तब सतगुरु अपनी कृपा द्वारा उसे शीघ्र ही अध्यात्म की बहुमूल्य निधियां प्रदत्त करते हैं। संस्थान विभिन्न प्रकार के सामाजिक प्रकल्पों को भी चला रहा है, जैसे मंथन प्रकल्प जिसमें अभावग्रस्त बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षा के साथ ब्रहम ज्ञान द्वारा भारतीय वैदिक संस्कृति से ओतप्रोत किया जा रहा है। संस्थान का कामधेनु प्रकल्प जिसमे गायों की नस्ल सुधार पर कार्य चल रहा है। संरक्षण कार्यक्रम के तहत वन महोत्सव भी मनाया गया हरित मुहिम के तहत सभी को पौधे वितरित किये गये सभी को समझाया भी गया कि हम सभी को इन पौधो को पूरी ईमानदारी से पोषित करना है साथ ही साथ सभी उपस्थित साधकों ने विश्व शांति हेतु ध्यान प्रक्रिया में भाग लिया, तदुपरान्त आशुतोष महाराज जी से दिक्षित छोटे छोटे बच्चों द्वारा गुरु आज्ञा पर आधारित लघु नाटक का मंचन किया गया,अंत मे सभी ने मिलकर गुरु की पावन आरती की। हजारो की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। सभी भक्त श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे प्रसाद की व्यवस्था रही। Post navigation भाजपा नेता हिमांशु की कार के शीशे तोड़ की चोरी डीएवी इंटर कॉलेज में डिजिटल बूस्टर प्रोग्राम के तहत स्थापित हुई कंप्यूटर लैब