ठंड का सितम थमने का नाम नही ले रहा है लोग इस कड़कड़ाती ठंड में बहुत परेशान है इसी ठंड को देखते हुए दि अलीगढ क्लॉथ मर्चेंटस एसोसिएशन द्वारा अचलताल, महादेव मंदिर,गांधी पार्क माता रानी मंदिर, एंव बस स्टैंड गांधी पार्क, एंव मालगोदाम पर अलाव लगाए गये, एंव मूंगफली बांटी गईं। एसोसिएशन के संरक्षक डॉ संजय सिंघल, सचिव कौशल किशोर वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष दिलीप वार्ष्णेय, अलाव कार्यक्रम संयोजक गोपेश, कार्यकारिणी सदस्य रिकेश आदि उपस्थित थे।