महानगर अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश रेडियो मार्केट स्थित प्रधान कार्यालय पर एक आवश्यक मीटिंग की गई जिसमें महानगर अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश ने एवं प्रदेश मंत्री विजय गुप्ता जिला एवं महानगर प्रभारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय 21 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को युवा महानगर अध्यक्ष पद पर किसी अन्य युवा नेता की घोषणा की है वह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है एवं उनके कार्य क्षेत्र के बाहर है महानगर अध्यक्ष ही युवा प्रदेश अध्यक्ष को युवा महानगर अध्यक्ष की संस्तुति करते हैं तब जाकर युवा अध्यक्ष की नियुक्ति होती है और इस पद पर दीपक वार्ष्णेय ही पहले से ही मौजूद हैं एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा चेयरमैन नितिन घुट्टी ने बताया कि उनकी युवा प्रदेश अध्यक्ष जीतू सोनी जी से भी वार्ता हो चुकी है उन्होंने भी स्पष्ट किया कि जिलाध्यक्ष भूपेंद्र को महानगर में नियुक्ति करने का कोई अधिकार नहीं है। दीपक वार्ष्णेय ही युवा महानगर अध्यक्ष बने रहेंगे।