दी गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक श्रीकिशन गुप्ता एवम् अध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह ने अपने सयुक्त बयान से शहर,जिला, मण्डल भर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों, ट्रक ऑपरेटर, ऑटो मोबाइल, मोटर पार्ट दुकानदारों, मिस्ट्रीजनों, छोटी बढ़ी गाड़ी डीलरों शोरूम मालिकों, ढाबा होटल मालिकों, पैट्रोल पम्प मालिकों, क्रेन वालों, शहर के प्रर्तिष्ठित डॉक्टरों अस्पताल खोलने हेतु, धर्मकांटा मालिकों एवम् समस्त ट्रांसपोर्ट संबंधित व्यवसायियों से अपील की गई है कि ऐ डी ऐ की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में जगह की जल्द से जल्द बुकिंग बंद होने से पहले आवश्यकतानुसार अवश्य इस स्वर्णीम योजना का लाभ उठाते हुए तुरंत जल्द बुकिंग कराएं ताकि योजना बन्द होने पर वंचित न रह जायें .साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह संरक्षक श्रीकिशन गुप्ता महामंत्री नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय सारस्वत अनिल रस्तोगी एवम् समस्त पदाधिकारी बुकिंग मै किसी भी प्रकार की मदद करने को हर समय हर संभव कोशिश कराने को तैयार हैं।