Spread the love भारत विकास परिषद् आर्या शाखा अलीगढ द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत एक जागरूकता सेमिनार डॉ. नीति गोयल, गायनोकोलोजिस्ट के द्वारा गोयल नर्सिंग होम रामघाट रोड़ पर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. ने मां के दूध को अमृत तुल्य बताया। मां के द्वारा बच्चे को दूध पिलाते समय मां एवं बच्चे के बीच एक सुरक्षात्मक सम्बन्ध बनता है। बच्चा अनेकों बीमारियों से दूर रहता है। छह महीने तक बच्चे को मां क़े दूध के अतिरिक्त किसी भी चीज की जैसे घुट्टी, ग्राइपर वाटर आदि किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ती है। Post navigation विश्व स्तनपान दिवस पर महिलाओं को बिस्किट,दलिया वितरित किए रुद्राभिषेक में कराई भोलेनाथ के 108 नामों की पूजा