देबूजीत यादव ने रेफरी कैटगरी 1 फिटनेस टेस्ट में सफलता हासिल की
अलीगढ़ फुटबॉल संघ के पदाधिकारी देबूजीत सिंह यादव ने दिल्ली के जहवार लाल नेहरू स्टेडियम में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित रेफरी कैटगरी 1 फिटनेस टेस्ट आज समाप्त हुआ। देश के विभिन्न कोनो से आए हुए निर्णायको ने प्रतिभागिता की। यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए देबूजीत सिंह यादव ने सफलता अर्जित की एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन किया।अलीगढ़ फुटबॉल संघ के सचिव पवन सिंह जादौन बताया कि उनकी सफलता पर ओजोन सिटी और ओजोन फुटबॉल क्लब के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने भी देबुजीत को शुभकामनाएं प्रदान की और एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। अलीगढ़ फुटबॉल संघ के लिए ये बहुत हर्ष की बात है।