धरने पर बैठे देश के पहलवानों की समस्या का कोई भी समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का विरोध कर रहे देश के पहलवानों ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि अपने कठोर परिश्रम से ओलंपिक,वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते हुए सभी मेडलों को गंगा नदी में प्रवाहित कर देंगे। आपको बता दें कि सोमवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए सभी पहलवानों को हटा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने लगभग 109 पहलवानों को हिरासत में लेकर अलग- अलग थानों में रखकर देर शाम तक इस नसीहत के साथ वापिस छोड़ कि वे दोबारा जंतर मंतर पर धरने नहीं देंगे। इस पर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक व विनेश फोगाट ने कहा कि अब इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। उधर डीसीपी व दिल्ली पुलिस की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमन नलवा ने कहा कि रविवार प्रदर्शन को लेकर पहलवानों से बातचीत करने की कोशिश की गई थी। मगर पहलवानों ने कुछ भी सुनने से इंकार कर दिया। इस लिए पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।