नेत्रदान पखवाड़े के पहले ही दिन नेत्रदान करने वाले पंकज वार्ष्णेय उर्फ अखिलेश की उठावनी में देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा डॉ. एसके गौड़ की अध्यक्षता में जेएन मैडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र विशाल समूह की उपस्थिति में दानी पारिवारिक सदस्यों को भेंट किया। देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर देहदान कर्तव्य संस्था के अध्य्क्ष डॉ. एसके गौड़ ने विशाल संख्या में उपस्थित शहरी प्रतिष्ठित श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पुरुष, महिलाओं को सम्बोधित करते हुए संस्था की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस वार्ष्णेय परिवार ने रूढ़ीवादिता से दूर लाखों लोगों से अलग हट कर जो कदम उठाया है। वो वंदनीय, प्रशंसनीय,साहसिक व अद्वितीय है। डॉ. गौड़ ने परिवार को साधुवाद कहते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस नेत्रदानी पंकज वार्ष्णेय जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके द्वारा किए मानवीय कार्य का समर्थक बन नेत्रदान हेतु संकल्पित हों। डॉ. गौड़ ने आह्वान करते हुए अपना मोबाइल नम्बर दिया और कहा कि आस-पास, मिलने वाले, पारिवारिक सदस्य या अन्य किसी की मत्यु पर सूचित कर दें शेष काम संस्था करेगी। डॉ. एसके गौड़ , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , डॉ डी के वर्मा (मीडिया प्रभारी), डॉ जयंत शर्मा, डॉ विश्वामित्र आर्य , डॉ सुनील कुमार (अध्यक्ष हैंडस फॉर हेल्प), कैलाश राठौड़, अजय बाबू शर्मा, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, दिलीप वार्ष्णेय, किरण वार्ष्णेय सहयोगी रहे।