Spread the love देहदान कर्तव्य संस्था ने जेपी ड्रीम्स फेज टू जीटी रोड पर डॉ. एस के गौड़ की अध्यक्षता में नेत्रदान के प्रति जागरूकता सभा कर नवीन सदस्यों को प्रशस्ति परिचय पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. गौड़ ने कहा कि नेत्रदान के बारे में आम लोग जानकारियां ले रहे हैं और संकल्पित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन यह सब केवल ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रहा है। हमें समय समय पर जागरूकता कैंप लगा कर लोगों को नेत्रदान के बारे में बता कर मिथ्या व रूढ़ीवादिता से परे करना चाहिए। सदस्य बीएस अग्रवाल डीओ ने कहा कि मेरे माता-पिता का नेत्रदान कराने का कोई विचार नहीं था। लेकिन संस्था पदाधिकारियों द्वारा समझाने पर मेरे परिवार द्वारा मानवीय कदम उठाया। संस्था अच्छा कार्य कर रही है। हमारा देश काफी पीछे है। मैं सभी का आह्वान करते हुए नेत्रदान को संकल्पित होने का आग्रह करता हूँ। अजय बाबू शर्मा को प्रशस्ति परिचय पत्र देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हितेष छाबड़ा कोषाध्यक्ष डॉ. विश्वामित्र, डॉ. राजकुमार, सत्यनारायण दीक्षित, सुनील अग्रवाल, दिलीप वार्ष्णेय, किरण वार्ष्णेय,संजीव गौतम,सुनील शुक्ला पवन यादव सराहनीय सहयोगी बने। Post navigation G-20 के कार्यकारी समूह की बैठक में बताई जल जीवन मिशन की महत्ता लीग में चौथे दिन हुए चार मैच,एमके स्टार,ब्लू,सन,व्हाइट ने जीते मैच