Spread the love देह दान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में देह दानी चंद्रकांता शर्मा के परिवार को साई आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज जी टी रोड द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र सौहार्दपूर्ण वातावरण में भेंट किया। ज्ञात हो इस परिवार ने अपनी माता चंद्रकांता शर्मा का पार्थिव शरीर अध्ययन हेतु साई मैडिकल कॉलेज को मृत्यु पश्चात दान कर दिया था। इस अवसर पर डॉ गौड़ ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि शर्मा परिवार ने असंख्य लोगों से अलग रूढ़ीवादिता को दरकिनार कर जो मानवीय कदम उठाया है। वह प्रेरणादायक तो है साथ ही अद्वितीय व वंदनीय भी है।संस्था की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद कहता हूं। मैडिकल कॉलेज में एक पार्थिव शरीर हेतु काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। डॉ गौड़ ने आग्रह किया कि किसी की मृत्यु होने पर केवल संस्था को फोन कर दें।इसके बाद का काम हमारा। इस परिवार ने शुद्धीकरण हेतु हवन कराया तेरहवीं के प्रचलन को त्याग कर समाज में मिसाल पेश की। कार्यक्रम में दिलीप वार्ष्णेय, किरन वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , सत्यनारायण दीक्षित, विवेक शर्मा, मनीष शर्मा सराहनीय सहयोगी बने। Post navigation डॉ शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं फ्री दवा वितरण का हुआ आयोजन आर जी ग्रुप ऑफ एजुकेशन को मिला बेस्ट इमर्जिंग फार्मेसी एंड नर्सिंग कॉलेज इन उत्तर प्रदेश का खिताब