Spread the love भारत विकास परिषद वैभव शाखा ने पाँच दिवसीय बाल संस्कार शिविर हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज जीटी रोड पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अतिथि एवं संरक्षक उमेश सरकौड़ा, विष्णु भईया एवं प्रांतीय संयुक्त सचिव संजीव वार्ष्णेय वैभव द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीपप्रज्ज्लन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर अध्यक्ष सुमित गोटेवाल, सचिव सचिन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सुमित साइंटिफिक द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। शिविर में सम्मिलित बच्चों के अत्यधिक उत्साह एवं उमंग को देखते हुए शिविर को दो दिनों के लिए 11 व 12 जून को बढ़ा दिया गया है। वैभव शाखा के उपाध्यक्ष अमित नवमान, हिमांशु गुप्ता, रोहित पीतल संयुक्त सचिव, मीडिया प्रभारी आशीष वार्ष्णेय एवं अभिषेक वार्ष्णेय आईटी प्रभारी द्वारा शिविर में आए हुए बच्चों को जूस एवं नाश्ता वितरित किया गया। Post navigation 12 जून से अमुवि का हॉकी समर कोचिंग कैंप का आयोजन उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक सम्पन्न हुई