Spread the love
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को पूरे वर्ष भर सेवारत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण मिलते रहते हैं जिसके लिए राज्य परियोजना द्वारा शिक्षकों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता रहा है वर्तमान में बेसिक शिक्षा बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। इसी क्रम में वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन और इंडस टावर्स लिमिटेड के सौजन्य से गुरुशाला द्वारा शिक्षक क्षमता निर्माण के उद्देश्य से आयोजित विशेष कार्यक्रम गुरुशाला का दो दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण (बीआरसी नगर क्षेत्र और बीआरसी धनीपुर) संपन्न हुआ। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इंडस टावर्स लिमिटेड और वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित गुरुशाला के सभी प्रकार के संसाधन व प्रशिक्षण नि:शुल्क रूप से प्रदान किये जाते हैं। जनपद से चुनिंदा 200 शिक्षकों को 6 माह के विशेष नवाचारी प्रशिक्षण टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा जिसमें शिक्षक धरातलीय प्रयोग आधारित परिवर्तनों को देख सकेंगे। इस दौरान जिला समन्वयक और एसआरजी संजीव कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण को मेघना और सृष्टि द्वारा संपादित किया गया और प्रदीप कुमार और पॉली लश्कर ने सहयोगी भूमिका निभाई l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *