Spread the love फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन व अलीगढ़ स्केटिंग क्लास द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय स्पीड प्रमोशनल स्केटिंग चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक और विशिष्ट अतिथि ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर और प्रधानाचार्य डा शंभू दयाल रावत का सचिव प्रदीप रावत ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल ने कहा स्केटिंग एक रोमांचकारी खेल है। खिलाड़ी प्रतिभावान होता है देश का नाम सम्मान पूर्वक विश्व में रोशन करता है। ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा सचिव प्रदीप रावत की मेहनत और लगन से आज स्केटिंग खिलाड़ी अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। दूसरे दिन लॉन्ग रेस प्रतियोगिता में ऑफिशियल रिंकू दिक्षित, रेखा चौधरी, राशिद खान रहें। सचिव प्रदीप रावत ने कहा दो दिवसीय प्रतियोगिता में 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें इनलाइन लाइन स्केट्स मैं अंकित, मनीष मुस्तफा खान, नवनीत आर्या, हर्षित वर्मा, वंश भारद्वाज, भव्य चौधरी, प्रणव वार्ष्णेय, माही वार्ष्णेय, अनिक गुप्ता, श्रुति भारद्वाज, वंशिका चौहान प्रथम रहे हैं। क्वार्ट्ज स्केट्स में गोविंद सिंह ,उद्भव गुप्ता, हर्षित सिंह, देव वर्मा, आर्यन वर्मा, सागर चौधरी, सुधीर चौधरी, कुशाग्र चौधरी, मन स्थल अरोरा प्रथम रहे हैं।एडजेस्टेबल में दिलीप यादव, अधिराज अग्रवाल, लिटिल मास्टर युसूफ खान, अनेय महेश्वरी, अमित गुप्ता, आत्विक गुप्ता, प्रणव सिंह, अधिराज सिंह, प्रणव गुप्ता, प्रियासा, प्रणव सिंह प्रथम रहे हैं। Post navigation जीएसटी सर्वे छापों के विरोध में व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन इस सरकार में बलात्कार और हत्या आम हो गई है:सलमान शाहिद