Spread the love खाटू श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य रूप में आयोजित होगी। एक श्याम सेवक के द्वारा गिल्हरराज पीठ के महंत कौशल नाथ जी के सानिध्य में द्वितीय श्री श्याम महोत्सव-2023 के रूप में कल रविवार 7 मई को चन्द्रा गार्डन मथुरा रोड पर भव्य दरबार,इत्र वर्षा,अलौकिक शृंगार के साथ सांय 7 बजे से श्री खाटू श्याम बाबा की इच्छा तक होगी।रात्रि 9:30 बजे से श्री श्याम रसोई में बाबा का प्रसाद सभी श्याम भक्तों को मिलेगा।वृन्दावन की मशहूर भजन गायिका श्याम सखी गौरी-साक्षी आगरा से भजन गायक शालू दीवाना हरीगढ़ से अरुण पचौरी सभी खाटू श्याम प्रेमियों को अपनी मधुर आवाज़ में बाबा के भजनों का गुणगान करते हुए भक्ति के सरोवर में डुबकी लगवायेगें। Post navigation श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने बालाजी अकादमी को 18 रनों से दी शिकस्त ◼️बसपा का हाथी पूरी स्पीड से दौड़ रहा है : पूर्व सांसद मुंकाद अली◼️