खाटू श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य रूप में आयोजित होगी। एक श्याम सेवक के द्वारा गिल्हरराज पीठ के महंत कौशल नाथ जी के सानिध्य में द्वितीय श्री श्याम महोत्सव-2023 के रूप में रविवार 7 मई को चन्द्रा गार्डन मथुरा रोड पर भव्य दरबार,इत्र वर्षा,अलौकिक शृंगार के साथ सांय 7 बजे से श्री खाटू श्याम बाबा की इच्छा तक होगी।गुरुवार को सिद्धपीठ गिल्हर राज मंदिर पर महंत कौशल नाथ जी के सानिध्य में भजन संध्या की रूप रेखा तैयार की गई। महंत जी ने राघव सेना को भजन संध्या की व्यवस्था संभालने के लिए सेना को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य दरवार की सेवा कृष्ण चंद्र शर्मा,अमित झा के द्वारा होगी राघव सेना के 51 सदस्य अपने अपने टीम लीडर के साथ हर जगह मौजूद रहेंगें पंडाल में विशाल गुप्ता, चरण पादुका,नमित गुप्ता,भंडारा विक्की,पुष्प वर्षा शंकर,सागर के हाथों रहेगी।आप सभी श्याम प्रेमी आमंत्रित है।