रामघाट रोड़ स्थित अवंतिका फेस1 में द मैलौ कैफे का मुख्य अतिथि अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मानव महाजन, कोषाध्यक्ष प्रीतम गुप्ता एवं पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए यह कैफे काफी हद तक फायदेमंद साबित होगा। वह यहां अपने मित्र के साथ अच्छे से समय व्यतीत करने के साथ ही अपने पसंदीदा स्नैक्स एवं सॉफ्ट और हॉट ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सकेंगे। कैफे प्रोपराइटर संयम जैन ने कहा कि कैफ़े का मेन्यू प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यहां उत्तम गुणवत्तापूर्ण विभिन्न प्रकार की सेंडविच, बड़ापाव,मखनी पनीर बर्गर, तंदूरी चाय स्नैक्स, मोमोज एवं सॉफ्ट ड्रिंक्स के साथ ही अन्य पसंदीदा सामग्री उपलब्ध है। हमारी प्राथमिकता सदैव उत्तम व्यंजन एवं सेवाएं प्रदान करना है। इस दौरान देवेंद्र यादव प्रान्तीय मंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जगवीर सिंह जिला मंत्री ,उदयवीर सिंह, अलीगढ़ केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन के चैयरमेन राजीव जैन, महेश शर्मा हरिकांत शर्मा ,प्रमोद दीक्षित, इन्द्र कुमार, जैन मिलन वर्द्धमान के अध्यक्ष मोहित जैन ,मंत्री मयंक जैन,संयोजक प्रशान्त जैन, राकेश जैन पूर्व डीएम स्टेनो , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गांधी नगर के अध्यक्ष पंकज जैन ,बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रधुम्न कुमार जैन, संजय जैन, गंगेरवाल जैन, इंद्रा जैन, ममता जैन, रंजना जैन, नीलम जैन, पूर्वी जैन, सुनीता जैन, डोली जैन, कनिका जैन आदि मौजूद रहे।