धनगर समाज का होली मिलन समारोह मंजूर गढ़ी स्थित एक रेसिडेंसी में हुआ। धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर, एवं राकेश बघेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा रहे। कार्यक्रम का संचालन अजीत बघेल एवं नवीन धनगर ने किया. मुख्य अतिथि जेपी नगर ने कहा कि आज जरूरत है धनगर समाज एकत्रित होकर अपने आप को पहचानने कीआज जरूरत है समाज में अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होने की, युवाओं से आग्रह है युवा राजनीति मे भी आगे आये . वही दूसरे मुख्य अतिथि राकेश बघेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा ने कहा कि आज धनगर समाज मे रामु बघेल जिला पंचायत सदस्य, बबलू बघेल प्रधान, जैसे युवाओं की जरूरत है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ज्योति धनगर लक्ष्मी धनगर, मंजू बघेल, राजवीर सिंह धनगर जिला अध्यक्ष धनगर समाज, बनी सिंह बघेल,भूपेश बघेल,आनंद बघेल सी पी सिंह धनगर, बबलू होल्कर, मूल चंद बघेल, गिरीश बघेल, महेंद्र सिंह पाल, कुंवर बहादुर बघेल आदि मौजूद रहे.
कार्यक्रम सयोजक रामु धनगर, बबलू बघेल, राजकुमार बघेल प्रधान, सुनील बघेल प्रधान, महेश बघेल प्रधान, भोला बघेल राजीव बघेल प्रधान, नरेश बघेल, संजय बघेल आदि रहे।