धनीपुर मंडी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में आयुक्त अलीगढ़ मंडल, चैत्रा वी., और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत 148 कृषि उपकरण किसानों को वितरित किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किसानों को मंडी में अधिक उपज लाने और योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। आयुक्त चैत्रा वी. ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत, किसान अपनी उपज मंडी में बेचकर इनामी कूपन प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर विधायक कोल अनिल पाराशर ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। विधायक छर्रा रवेंद्र पाल सिंह ने किसान सम्मान निधि और पेंशन योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये योजनाएं किसानों और उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं। विधायक खैर सुरेंद्र दिलेर ने विजेता किसानों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने मंडी में अधिक उपज लाने पर जोर दिया, ताकि अधिक कूपन प्राप्त कर किसान पुरस्कार जीतने की संभावना बढ़ा सकें। कार्यक्रम में उपनिदेशक मंडी संजय कुमार और उपनिदेशक मंडी निर्माण श्याम सिंह ने अतिथियों का स्वागत बुके और स्मृति चिन्ह देकर किया।