जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने धनीपुर मण्डी में संचालित गेंहू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने खाद्य नियंत्रण अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित कर गेंहू खरीद लक्ष्य 1 लाख 69 हजार मीट्रिक टन को पूरा किया जाए। उन्होंने हिदायत दी कि इस बात का ध्यान रखें कि समर्थन मूल्य की पूरी धनराशि किसानों के खातों में निर्धारित अवधि अवधि में भेज दी जाए। अपने अनाज को मण्डी लेकर आने वाले किसानों को क्रय केन्द्रों पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं। इसके साथ ही पेयजल एवं बैठने की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। मण्डी में खाद्य विभाग द्वारा बनाए गए दो क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं समेत गेंहू के आवक की जानकारी की। केन्द्र प्रभारी खुशबू वार्ष्णेय एवं मोनिका ने बताया कि गेंहू का आना आरम्भ हो गया है। डीएम ने कृषकों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृृषकों को न्यूनतम मूल्य समर्थन का लाभ प्रदान किए जाने के लिए सचिव, कृषि उत्पादन मंडी समिति को निर्देश दिए कि क्रय सत्र प्रारंभ हो गया है, ऐसे में समस्त क्रय एजेंसियों के माध्यम से जनपद के कृषकों को जागरूक करने के लिए पंपलेट, बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं ताकि क्रय अवधि में गेहूं खरीद बाधित न हो। जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारी, एआर कॉपरेटिव, डिप्टी आरएमओ, केन्द्र प्रभारियों से कहा है कि आप अपने क्षेत्र में बड़े किसानों से संपर्क कर भूसा दान कराएं। इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि छोटे व बड़े किसानों से भी अपील करें सभी सचिव व केंद्र प्रभारी इसमें सहयोग करें। इस अवसर पर एडीएम वित मीनू राणा भी उपस्थित रहीं।