Spread the love

चैत्र शुक्ल विक्रम संवत 2080 श्री राम नवमी के अवसर पर आशाबेन और स्पाइन सेंटर रामघाट रोड पर नेशनल मेडिकोज ऑगेनाइजेशन के पदाधिकारियों एवं आशा ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर के संचालक वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर नागेश वार्ष्णेय के विशेष सहयोग से धर्म ध्वजा एवं नवसंवत के कैलेंडर का वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बड़े ही उत्साह के साथ सभी का सहयोग रहा।आज रामनवमी के अवसर पर NMO और आशा ब्रेन स्पाइन सेंटर द्वारा रामघाट रोड पर 100 भगवा झंडो और 500हिंदू नव वर्ष कैलेंडर का वितरण किया गया। इस अवसर पर डा दीपक शाह, डा मलखान सिंह, डा नागेश वार्ष्णेय, डा जी के सिंह,प्रमोद कुमार गुप्ता,प्रमोद कुमार गुप्ता,राकेश तेजाब, संजीव मूर्ति, कमल हैंडलूम,रोबिन वार्ष्णेय,विकास जैन, मनोज गोकुल,सुगंध वार्ष्णेय,विष्णु वर्मा,प्रशांत,नीरज एनम् अभिषेक सिंह तोमर इत्यादि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *