Spread the love धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस पंजा कुश्ती संपन्न हुई। जिसमें नेहरू हाउस गांधी हाउस सुभाष हाउस टैगोर हाउस के पंजा कुश्ती के 104 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । पंजा कुश्ती में सुभाष हाउस ऑल ओवर चैंपियन रहा और उपविजेता गांधी हाउस रहा है। प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और कहा कुशल खिलाड़ी वही होता है जो अनुशासन पूर्वक अपने खेल के प्रति रुचि व धैर्य रखता है। प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कहां इंटर हाउस में जो खिलाड़ी प्रथम आएंगे उनको स्कूल जिला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भेजेगा। प्रतियोगिता में रेफरी खेल प्रभारी प्रदीप रावत गौरव राजपूत, ब्रज भूषण सिंह थे। खेल प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया गर्ल्स जूनियर विंग में 25 से 30 किलो में अनन्या वार्ष्णेय , 30 से 35 निष्ठा शर्मा, 35 से 40 संस्कृति जौहरी, 40 से 45 जयति वार्ष्णेय, 50 से 55 हुनर वार्ष्णेय,55से60 याशिका वार्ष्णेय, 60से65 राधिका वर्मा, 65 से 70 तानिया वार्ष्णेय प्रथम रहीं हैं। जूनियर बॉयज 30 से लेकर 75 तक पर्व वार्ष्णेय, रुद्रा शर्मा, निखिल, निशांत, विशाल सिंह, दीपांशु सिंह, सागर, सागर सेकंड, मयंक सेगर प्रथम रहे हैं। गर्ल्स सीनियर में 30 से 75 में कृति अग्रवाल, जानवी मदान, दीक्षा वर्मा, काजल दीक्षित, पूर्वाशी मलिक, अन्नपूर्णा, प्रिया कुमारी, आयुषी अग्रवाल प्रथम रही हैं। सीनियर बॉयज वर्ग 40 से 85 में हर्षित अग्रवाल, युग, आशीष यादव, देव वार्ष्णेय, पंकज, देवांश शर्मा, जतिन , शिवाजी, आयुष जीवन प्रथम रहे हैं। Post navigation ऑपरेशनल एनर्जी ग्रुप में चयन हेतु ज्ञान निजी आई०टी०आई में हुए साक्षात्कार कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए नए एवं छूटे हुए अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया