साईं के. सी. फाइन आर्ट्स कोचिंग सेंटर, लोधी पुरम सासनी गेट द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में 6 वर्ष से 12 वर्ष आयु के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लेकर हनुमान जी के विभिन्न मुद्राओं के चित्र बनाकर उन्हें याद करते हुए पूजा एवं वेद मंत्र का उच्चारण किया । विजेताओं में नुकुर, लक्ष ठाकुर ,वेदांत, कशिश, शगुन ,शिवम,मानव, प्रथम,पर्व,अजुन,आयांश, खुशबू, यश, विजेता बने । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शेखर सर्राफ हॉस्पिटल के निदेशक सुमित सर्राफ एवं विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संजय माहेश्वरी तथा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण कर विजेताओं का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुमित सर्राफ ने हनुमान जयंती पर पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कार्यक्रम आयोजिका मिंटू डागुर को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से हमारे बच्चों में देवी-देवताओं द्वारा दिए गए संदेश को समझने और उन्हें याद करने की सीख मिले गी जो भारतीय संस्कार की मजबूती के लिए सहायक होगा । सुमित ने कहा कि छोटे बच्चों को हर धार्मिक त्योहारों में देवी देवताओं के चित्रण से उनके चरित्र में विकास होगा जो देश की उन्नति के लिए आवश्यक है । कार्यक्रम का संचालन मिंटू डागुर एवं देवेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस अवसर पर अनुज वार्ष्णेय, ममता सक्सेना, बीना अग्रवाल, राशिम गोयल सहित बच्चों के दर्जनों माता-पिता उपस्थित थे ।