अलीगढ़। थाना हरदुआगंज की जलाली चौकी क्षेत्र के गांव निठौरा में सोमवार रात असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर दी। मंगलवार सुबह लोग पूजा अर्चना के लिए धार्मिक स्थल पहुंचे तो वहां पर तोड़फोड़ देख उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद नई मूर्ति लगवा दी गई है। पुलिस अराजक तत्वों की तलाश में जुटी हुई है।
इस संबंध में थाना हरदुआगंज प्रभारी बृजपाल सिंह का कहना है कि रात में कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर दी थी। नई मूर्ति लगवाकर मामला शांत करा दिया गया है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव जैसी कोई कोई बात नहीं है। मामला शांत है