Spread the love आतिथ्य सत्कार के अलावा विभिन्न आयामों से जुड़े धीरज ग्रुप की टी-शर्ट का विमोचन रविवार को सिटी क्लब में किया गया। धीरज ग्रुप की फाल्गुनी धीरज और बाल कलाकार हिमाद्री धीरज ने स्वयं विगत तीस वर्षों से संचालित धीरज ग्रुप की टी-शर्ट को लॉन्च किया। इस दौरान होटल में ठहरे 98 साल के दिल्ली तिलक नगर निवासी हरिशंकर को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुड़े रहे स्वर्गीय धीरज लाल की स्मृति में संचालित धीरज ग्रुप द्वारा समाजसेवा, सिने टीवी जगत, मीडिया,आतिथ्य सत्कार आदि के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इन उपक्रमों में डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन, डीएमजी न्यूज नेटवर्क,होटल धीरज पैलेस, ओलीवुड फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट,अलीगढ़ कल्चरल क्लब आदि प्रमुख हैं। इस दौरान धीरज ग्रुप की माधुरी देवी, पंकज धीरज, काजल धीरज, डॉ देवेंद्र कुमार, नीलम वार्ष्णेय आदि सहित अन्य परिवारिजन उपस्थित रहे। Post navigation जांच शिविर में मरीजों को दवाएं व चश्में किए वितरित माया देवी की आंखों से रोशन होंगी दो जिंदगी