Spread the love 7 जून को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़े धूमधाम से बरौली विधानसभा के ओगीपुर ग्राम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। बरौली विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी गौरांग देव चौहान ने क्षेत्र के कांग्रेस सदस्यों के साथ माला पहनाकर सम्राट को याद किया। गौरांग चौहान ने कहा कि देश की सभी जनता को बिना भेदभाव के न्याय करना ही एक कुशल राजा का काम होता है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान के कार्यकाल में भारतवर्ष के सभी धर्मों के लोगों को एक समान न्याय देने का काम पृथ्वीराज चौहान ने किया। देश में सद्भाव व भाईचारा सदैव बना रहे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह, युवा नेता शुभम सिंह, चंदौस पंचायत प्रत्याशी मलखान बाल्मिकी, ब्लॉक अध्यक्ष जमील खान, मेंहदी हसन, हेमंत सूर्यवंशी, बंटी राघव, कृष्ण पराशर, गगन जाटव, रघु चौहान, ललित चौहान, अशोक चौहान आदि लोग मौजूद थे। Post navigation श्री साईं आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में विश्व पर्यावरण दिवस किया पौधारोपण विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर हुई गोष्ठी मे व्यापार मंडल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को किया सम्मानित