
जट्टारी। कस्बा जट्टारी स्थित पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में शनिवार को विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया।बता दें कि शनिवार को पटेल स्मारक इण्टर कॉलेज जट्टारी के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के स्काऊट्स और गाइड्स के छात्र-छात्राओं ने 900 वर्ग फीट में विशाल आकार की रंगोली बनाकर सभी को आकर्षित किया और इस अवसर सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत अध्यापकों ने सभी बच्चो को सड़क के दौरान सुरक्षा के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामगोपाल सिंह, प्रवक्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता, पीटीआई सुन्दर सिंह, रामकुमार सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, मनोज कुमार, सुबोध शर्मा व स्काउट ट्रेनर प्रदीप कुमार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।