थाना मडराक क्षेत्र के गांव मईनाथ में पित्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ऑपरेशन ब्लेसिंग इंडिया द्वारा संचालित विद्या ज्योति स्कूल ऑफ लाइफ मईनाथ ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार फादर्स-डे पिताओं के सम्मान में मनाया गया इस कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में लोग उस्थित हुए। इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजक तनुजा देशराजन ने सेंटर के सभी पिताओं को सम्मान के साथ आमंत्रित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ में प्रार्थना गीत सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु इस गीत से की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश देशराजन ने कहा की सभी पिता इस सम्मान के योग्य है। फादर्स डे सभी बच्चों को अपने पिता को प्यार और सम्मान देने तथा उन्हें धन्यवाद करने का मौका देता है। यह दिन समाज में पिताओं के प्रयासों और योगदान की याद दिलाता है। कार्यक्रम में संस्था की अध्यापिकाएं सुमित्रा प्रजापति, संगीता राजपूत, डॉली सिंह,जूली सिंह, सीनियर बच्चो में रोहित प्रजापति ,प्रिंस कश्यप, सचिन, पुष्पांजलि, सुमित गौतम, तनिष्क,प्रशांत, सनी, सपना, ज्योति, आराधना रितु कुमारी उपस्थित थे।