आईआईएमटी कॉलेज अलीगढ़ के शिक्षा विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य वक्ता डा. वीपी पाण्डेय वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ़ रहे। जिसमें परिचय विभागाध्यक्ष डा. अंजू सक्सैना ने कराया। डा. पाण्डेय ने नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 देश की दिशा और दशा तय करेगी एवं शिक्षा जगत में एक नई क्रांति लाएगी l इस अवसर पर , डा सरवत उस्मानी,डा अजिता सिंह, डा सुनील चौहान,डा मधु चाहर, डा सुमनलता गौतम, डा दीपशिखा, डा भीष्म व्रत यादव, डा ऋचा सिंह, कृष्ण कुमार गिरि,डा अनुपम राघव, डा गीता शर्मा, सुप्राचि शर्मा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l