Spread the love
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं नवीन पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षित किया गया। डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण में बताई बातों को अच्छे से सुनें व समझें। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें। किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। महिला मतदाताओं की पहचान के लिए महिला कर्मी की तैनाती की जा रही है यदि महिला कर्मी न भी हो तो किसी भी तटस्थ महिला से पहचान कराते हुए अपनी शंका दूर की जा सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है वह कार्मिक अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें। पोलिंग पार्टियां धनीपुर मंडी से 10 मई को गंतव्य के लिए रवाना होगी। अगर निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही की गई तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही संज्ञान में लाई जाएगी। उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त बूथों पर मतदाता की तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही प्रत्येक दशा में लगाई जाए। जिलाधिकारी ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधित कार्यों को गंभीरता से लें। बूथ पर अधिक संख्या में भीड़ ना लगने पाए। निर्वाचन की गाइड लाइन का अक्षरशः पालन किया जाए। बूथ में अंदर दो ही लोग रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। नगर निगम में दो मशीन मेयर के लिये एवं 2 मशीन पार्षद के लिए लगाई जाएगी। जब आप ईवीएम प्राप्त करेंगे तो चस्पा लेबल अवश्य देख लें। लिफाफों एवं प्रपत्रों का अधिकतर काम बूथ पर पहुंचते ही मतदान से पहले कर लें। मतदान सबंधी घोषणाएं समय समय पर करते रहेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण में चौलेंज वोट, टेंडर वोट एवं अशक्त लोगों के साथ किस प्रकार से साथी उपलब्ध कराया जाएगा उसकी भी जानकारी दी गई। मेयर के पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, एक बटन नोटा का रहेगा। 2 बटन बंद रहेंगे। बैटरी फुल चार्ज लेकर जाएंगे। सील की अच्छे से जाँच कर ले।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *