Spread the love
व्यावसायिक लाइसेंस दरों में वृद्धि व अलीगढ़ के प्राइवेट डॉक्टर्स की जनहित समस्याओं को लेकर पीडीए का प्रतिनिधि मंडल डॉ. अभिषेक सिंह सचिव और डॉ. विभव वार्ष्णेय अध्यक्ष के नेतृत्व में गुरुवार को नगर निगम सेवा भवन में नगर आयुक्त अमित आसेरी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त के समक्ष व्यवसायिक लाइसेंस दरो में वृद्धि में एकरूपता न होने व्यावसायिक लाइसेंस की दरें अधिक होने,जल निकासी के उपरांत जल भराव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा डेंगू की रोकथाम के लिए नालों में एंटी लार्वा व जला हुआ तेल डलवाने स्कूल कॉलेज के पास नालों को कवर करने जैसी समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया उनके द्वारा बताई गई जनहित समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने का नगर निगम प्रयास करेगा। जहां तक व्यवसायिक लाइसेंस की दरों में वृद्धि का सवाल है तो उन्होंने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में समिति गठित कर जल्द से जल्द इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की सेफ सिटी परियोजना से अब जल्द से जल्द अलीगढ़ का हर अस्पताल इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जुड़ेगा। ताकि हॉस्पिटल में डॉक्टर स्टाफ की सुरक्षा और अस्पताल के बाद पार्किंग आदि की व्यवस्था प्रभावी बना सके। सभी प्राइवेट डॉक्टर अपने हॉस्पिटल की पार्किंग की व्यवस्था चिन्हित करें और व्यवस्थित पार्किंग से ट्रैफिक की समस्या कई हद तक ठीक हो सकेंगी। प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ बैठक में अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया,सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह व प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और डॉक्टर मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *