नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्भवतः 10 अप्रैल तक अधिसूचना जारी हो जाएगी। सभी प्रभारी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों को अच्छे से समझ तैयारी कर लें, छोटी सी गलती सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। एडीएम ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग के अनुसार तैयारियों को पूर्ण करते हुए नामांकन, मतदान, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर लें। मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्गांे का निरीक्षण कर लिया जाए सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मतदान कार्मिकों के रूप में 20629 कार्मिकों का डाटा, जोकि वर्तमान में अन-फ्रीज किया गया है। विभागीय अधिकारी एनआईसी के माध्यम से वास्तविक फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में कराया जाएगा। जनपद में 1959 ईवीएम निर्वाचन के लिए तैयार हैं। पोलिंग पार्टियां धनीपुर मण्डी से रवाना की जाएंगी। मतगणना तहसीलों में कराई जाएगी। तहसील कोल के नामांकन कलैक्ट्रेट में जबकि मतगणना धनीपुर मण्डी में की जाएगी। इस अवसर पर पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, सभी एसडीएम, मुख्य कोषाधिकारी महिमा चंद, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, बीएसए सतेंद्र ढाका, डीपीओ श्रेयस कुमार, डीएसओ शिवाकांत पांडेय, डीएओ अभिनन्दन सिंह, एआरटीओ प्रवेश यादव, सभी ईओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।