Spread the love

नगर निगम के नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के महत्व पूर्ण मतदान में सुबह 8:00 वोटिंग शुरू हो गई। अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने सबसे पहले अपने मत का प्रयोग किया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार राय,उप निर्वाचन अधिकारी राम किशोर कमल,सहायक निर्वाचन अधिकारी देश दीपक,सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह,पूजा श्रीवास्तव, केएनए आर पी सिंह ने भी अपने मत का प्रयोग कर संदेश दिया कि सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार राय ने बताया 369 मतदातायों में से 358 ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पर रोबिंस कुमार व संजय सक्सेना के बीच व महामन्त्री पद पर विजय गुप्ता व मानवेंद्र सिंह बघेल के बीच मुकाबला हुआ।अध्यक्ष पद कुल 258 वोट पड़े 4 मत निरस्त पाए गए,महामंत्री पद पर 358 वोट पड़े 3 मत निरस्त पाए गए। संजय सक्सेना को 234 मत मिले रॉबिंस कुमार को 120 मत प्राप्त हुए 114 मतों से संजय सक्सेना अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए महामंत्री पद पर विजय गुप्ता को 99 मत मिले तो मानवेंद्र सिंह बघेल को 256मत मिले और 157 मतों से विजयी घोषित हुए अखिलेश चंद्र तिवारी ने विजयी हुए अध्यक्ष व महामंत्री की घोषणा कर प्रमाण पत्र दिए। दोनों विजयी नेताओं ने कहा यह जीत सब कर्मचारियों की है।कर्मचारी आउटसोर्सिंग का हो या परमानेंट सभी को साथ लेकर चलेंगे। पीठासीन अधिकारी योगेंद्र यादव व अनिल आजाद के साथ सहयोग के रुप में निगम के कर्मचारी रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *