उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की एक आवश्यक बैठक मसूदाबाद स्थित एक होटल में हुई।
वैठक में नगर निगम द्वारा व्यापारियों की जा रही अवेध उगाही से व्यापारी समाज में आक्रोश व भय का वातावरण उत्पन हो रहा है। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने वैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महानगर में नगर निगम कर्मियों द्वारा छोटे छोटे दुकानदारों से मिलिट्री जवान की ड्रेस में निगम द चालान के नाम पर चौथ वसूली जैसी प्रक्रिया अपना रहा है। दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया है इसे वर्दाश्त नहीं जाऐगा 9 जनवरी 23 को नगर निगम सेवा भवन पर व्यापार मंडल प्रर्दशन कर मुख्य नगर आयुक्त से वार्ता कर ज्ञापन देगा।बैठक में जिला महामंत्री शिव कुमार पाठक अजराज लिथो, युवा चेयरमैन मनीष पाल सिंह युवा जिला अध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय, उमेश गॉड, संजीव अग्रवाल, एम ए खान गांधी,राजीव महेश्वरी, अनिल वसंल, आशुतोष वार्ष्णेय एडवोकेट,राकेश वाष्र्णेय , संतोष डिब्बा यतीश वार्ष्णेय कैलाश चंद्र वाष्र्णेय आदि थे।