Spread the love नगर निगम के जीएम जल और जल प्रभारी के साथ हुई मारपीट के वीडियो भाजपा पार्षद व मुख्य सचेतक पुष्पेंद सिंह जादौन ने मीडिया को जारी किए हैं जिसमे जीएम जल खुद अपने शर्ट के बटन खोल कर चिल्ला रहे हैं लोग और पार्षद उनको बार ऐसा न करने को बोल रहे हैं।धनीपुर वार्ड 36 की पार्षद स्नेह लता बघेल की ओर से जीएम जल अनवर ख्वाजा व जल प्रभारी दिव्यांशु वत्स के खिलाफ जान से मारने गाली गलौच मारपीट की धाराओं में थाना महुआ खेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया है। पार्षद स्नेह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि बुधवार को सुबह 11:30 बजे वह लोगों की समस्या सुनने क्षेत्र में गई थी लोगों ने बताया कि जलभराव के कारण घरों में पानी घुस गया है इसी समय वहां बोलेरो गाड़ी में 2 लोग आए और बोले हम लोग नगर निगम से आपकी समस्या का समाधान करने आए हैं। मैंने उसे जब दर्द आपकी बारे में बताया तो वह भड़क गए और बोले तुम्हारे क्षेत्र को सड़ा दूंगा और गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए क्षेत्रीय लोगों ने मुझे बचाया। वह लोग धमकी देते हुए वहां से चले गए। भाजपा पार्षद की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर धारा 323,354 क,504,506,भा दंड प्र के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। जिसमें जीएम जल अनवर ख्वाजा व जल प्रभारी दिव्यांशु वत्स को नामजद किया गया है। इधर जीएम जल की ओर से दिए गए पार्षद के खिलाफ शिकायती पत्र पर अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।फीलाल मामला जांच के दायरे में चला गया है। पार्षद स्नेह लता के साथ भाजपा नेता वैभव गौतम व क्षेत्रीय लोग मौजूद थे। Post navigation निगम प्रशासन करे समस्याओं का समाधान नहीं तो होगा आंदोलन-धुरी अलीगढ़ कर अधिवक्ता एसोसिएशन (पंजीकृत) अलीगढ़ का शपथ समारोह सम्पन्न