Spread the love नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ का द्विवार्षिक चुनाव का विगुल बज गया है। आगामी 23 मई मंगलवार को प्रात:8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 369 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष व महामंत्री को चुनेंगें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार राय ने बताया दो पदों के लिए दो दो उम्मीदवार मैदान में हैं। चारों उम्मीदवारों ने आज अपना अपना नामांकन दाखिल किया।जाँच के बाद चारों को चुनाव चिन्ह अवांटित कर दिये गए।अध्यक्ष पद पर रोविंस कुमार चुनाव चिन्ह मोटर साइकिल के साथ तो संजय सक्सेना उगते सूरज के साथ सीधे मुकाबले में हैं। महामन्त्री पद का भी सीधा मुकाबला विजय गुप्ता के चुनाव चिन्ह कार व मान्वेंद्र सिंह बघेल चुनाव चिन्ह छाता के बीच है।बताते चलें पिछली बार 2021 में संजय सक्सेना अध्यक्ष पद के मुकाबले में रोबिंस कुमार से चुनाव हार गए थे। महामन्त्री पद पर भी विजय गुप्ता ने मान्वेंद्र सिंह बघेल को कड़ी टक्कर देकर हरा दिया था और पहली बार इस महत्व पूर्ण पद को पाने में सफल हुए थे।अब देखना यह है कि मंगलवार को हनुमान जी किसको आशीर्वाद देते हैं और वोटर अपना नेता किसको चुनतें हैं। लगभग 20 निगम के कर्मचारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार राय, उप निर्वाचन अधिकारी राम किशोर कमल, सहायक निर्वाचन अधिकारी देश दीपक का सहयोग करेंगें। Post navigation प्रतियोगिता में सफल छात्राओं में टेबलेट वितरित वार्ष्णेय पहल रजि•ने लव जिहाद के प्रति जागरुक करने के लिए दिखाई द केरला स्टोरी फिल्म